Haryana: हरियाणा में पटवारियों के बाद अब राजस्व विभाग में दलालों की लिस्ट जारी, मचा हड़कंप

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में भ्रष्टाचार के मामले में 377 पटवारियों की लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। अब राजस्व विभाग में जिला स्तर पर सक्रिय दलालों की लिस्ट जारी करनी आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सभी 22 जिलों में CID की रिपोर्ट के आधार पर पटवारी व तहसील कार्यालयों में कार्यरत दलालों की लिस्ट तैयार की गई है। Haryana News
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त की ओर से प्रत्येक जिला उपायुक्त के पास इस लिस्ट को भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिला उपायुक्तों से कहा गया है कि वे इस लिस्ट की जांच अपने अधीनस्थ किसी सीनियर अधिकारी से कराएं और अगले 15 दिनों के भीतर सरकार को अपनी स्पष्ट टिप्पणी के साथ रिपोर्ट भेजें।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ जिला उपायुक्तों के पास दलालों की लिस्ट भेजी जा चुकी है तो कुछ के पास भेजने की प्रक्रिया चल रही है। Haryana News
इस लिस्ट में पटवारखानों से लेकर तहसील कार्यालयों तक 404 दलाल सक्रिय होने का दावा किया गया है। इन दलालों के बाकायदा नाम दिये गये हैं और बताया गया है कि वे कब से कहां तथा किस तरह से दलाली का काम करते हुए सक्रिय हैं।
Haryana News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों भ्रष्टाचार के आरोपित पटवारियों की लिस्ट जारी होने के बाद कहा था कि वे इस बात की जांच करा रहे हैं कि आखिर यह लिस्ट कहां से जारी हुई। राज्य भर के पटवारी इस लिस्ट का विरोध कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, विपक्ष को भी सरकार पर अंगुली उठाने का मौका मिल गया है, लेकिन पटवारियों व दलालों से तंग होने वाले लोग सरकार के इस काम से बेहद खुश हैं।
कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके करण सिंह दलाल ने तो राज्य सरकार से भ्रष्ट IAS और IPS अधिकारियों की लिस्ट भी जारी करने का आग्रह किया है और पूछा है कि क्या किसी दूसरे विभाग में ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों की लिस्ट नहीं बनाई गई है तथा इसका आधार क्या है? Haryana News
कर्मचारी भी कर रहे दलाली
मिली जानकारी के अनुसार, जिला उपायुक्तों को भेजी जा रही दलालों की लिस्ट के साथ जो लेटर लगाया गया है, उसमें कहा गया है कि राजस्व विभाग में बरसों से सक्रिय इन दलालों की कार्यप्रणाली के चलते सरकार के प्रति लोगों में नकारात्मक संदेश जा रहा है।
Haryana News विशेष रूप से पलवल के जिला उपायुक्त को भेजे गये पत्र में इस बात का उल्लेख है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी भी दलाली का काम कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के नाम स्पष्ट रूप से उजागर किये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पलवल जैसी स्थिति बाकी जिला राजस्व विभागों में भी है। विपुल गोयल राजस्व मंत्री हैं और भ्रष्टाचारियों तथा दलालों पर वार को उनका बड़ा साहसिक कदम माना जा रहा है।
CCTV कैमरे लगवाएं
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों से कहा है कि अधिकारी आसानी से लोगों का काम नहीं करते। Haryana News दलालों के सक्रिय रहने पर मजबूरी में लोगों को इनके माध्यम से ही अपने काम कराने पड़ते हैं। इसे गंभीरता से रोकने की जरूरत है।
Haryana News आदेश के साथ सुझाव दिया गया है कि प्रत्येक राजस्व कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, उनकी नियमित मानीटरिंग की जाए, राजस्व विभाग के कामों में पहले से अधिक पारदर्शिता लाई जाए तथा त्वरित कार्रवाई करने के बाद पत्र व लिस्ट मिलने की तारीख से अगले 15 दिनों के भीतर अपनी पूरी रिपोर्ट सरकार को प्रेषित की जाए।