Haryana: हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी हवाई उड़ाने, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान 

 
Haryana: हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी हवाई उड़ाने, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान 

Haryana: हरियाणा में बनने वाले दो एयरपोर्ट  हिसार और  अंबाला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हिसार और अंबाला एयरपोर्ट की एनओसी आ गई है, यानी जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा। इसकी घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की है।

हरियाणा में आज बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इसको लेकर सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, श्रुति चौधरी और रणवीर गंगवा मौजूद हैं। सूचना विभाग के डीजी केएम पांडुरंग ने बताया कि सीएम नायब सैनी ने किसानों के खातों में 368 करोड़ रुपये जारी किए हैं। नायब सैनी ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को लेकर भी बड़े ऐलान किए।

हरियाणा के अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट को NOC मिल चुकी है और जल्द ही अंबाला से उड़ान शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि 15 दिन में लाइसेंस जारी हो जाएगा जिसके बाद सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। 

एयरपोर्ट का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को 28 फरवरी तक बाकी 10 फीसदी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

एयरपोर्ट से जुड़ी सभी सुरक्षा और तकनीकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विपुल गोयल ने अधिकारियों को प्रशिक्षण और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

एयरपोर्ट से अयोध्या और लखनऊ के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध होगी। इसके अलावा अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। नागरिक उड्डयन सलाहकार डॉ. नरहरि सिंह बांगर ने बताया कि छोटी-मोटी तकनीकी दिक्कतों की समीक्षा के बाद हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।