Haryana: हरियाणा के इन जिलों से चलेगी चंडीगढ़ तक एयर टैक्सी, सरकार बना रही ये प्लान ? 

 
हरियाणा के इन जिलों से चलेगी चंडीगढ़ तक एयर टैक्सी, सरकार बना रही ये प्लान ?

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में जल्द ही लोगों का सफर बेहद आसान बनने वाला है। हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों के लिए अनेक कदम उठाया ही है जिससे सभी लोगों को बड़ा फायदा मिल सके। इसी बीच हरियाणा सरकार प्रदेश के कई जिलों से चंडीगढ़ के लिए एयर टैक्सी चलाने के प्लान पर काम कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार आगामी समय में चंडीगढ़ से हरियाणा के कई जिलों के में Air Taxi की सुविधा चलाने की तैयारी में है। जिसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रथम चरण पर कुछ जिलों और शहरों को Select भी कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार द्वारा चंडीगढ़ से प्रदेश के कई जिलों के कई शहरों तक Air Taxi चलाने के प्लान की जानकारी हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि न केवल चंडीगढ़ से हरियाणा, बल्कि हरियाणा से भी Air Taxi की शुरूआत के लिए योजना बनाई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि खाटू श्याम तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी Air Taxi की सुविधा उपलब्ध किए जाने पर विचार कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर इस योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि Air Taxi के संचालन के लिए विभिन्न निजी कंपनियों से बातचीत की जा रही है। विपुल गोयल ने इस सुविधा को जल्द उपलब्ध करवाने की उम्मीद जताई।

मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि चंडीगढ़ से हरियाणा के अनेक शहरों के लिए Air Taxi के संचालन के अलावा गुरुग्राम, हिसार और फरीदाबाद के शहरों से भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस सुविधा को हरियाणा के सभी शहरों के साथ जोड़ना है और हरियाणा को प्रगतिशील बनाना उद्देश्य है।