Haryana : हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट पर उतरा विमान, सफल ट्रायल पर दिया वाटर सैल्यूट, PM मोदी करेंगे शुभारंभ
Haryana : हरियाणा के महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयरलाइंस का पहला ट्रायल सफल रहा। बता दें कि शुक्रवार को एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर-72600 विमान उतारा गया। विमान के लैंड करते ही पानी की बौछारों से स्वागत किया गया। विमान लेकर कैप्टन कृष्ण मोदी और मोहित शुक्ल पहुंचे।
विमान के सफल ट्रायल के बाद विधानसभा सदन में CM नायब सिंह सैनी ने सफल ट्रायल की जानकारी दी। दूसरी तरफ 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचेंगे। वह एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के अयोध्या सहित पांच राज्यों के विमान को रवाना करेंगे।
इसके साथ शंख के आकार के नए टर्मिनल का शिलान्यास भी कर सकते हैं। एयरपोर्ट प्रांगण में ही जनसभा भी आयोजित की जाएगी। जनसभा को लेकर मैदान को साफ करने का काम शनिवार से शुरू हो जाएगा।
विमान ने करीब एक घंटे के बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरी। वहीं, हवाई अड्डा परिसर में वन्य जीवों को पकड़ने के लिए वन्य जीव प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने सर्च अभियान चलाया, ताकि रनवे पर कोई वन्य जीव न आ जाए। उधर, एयरपोर्ट और टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एलायंस एयर का विमान दोपहर करीब 2 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा। लैंडिंग करने में 15 से 20 मिनट का समय लगा। रनवे पर उतरते ही वहां पहले से ही तैनात अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने पानी की बौछार कर विमान का स्वागत किया। इसके बाद विमान को हैंगर के पास खड़ा कर दिया गया। यह विमान दिल्ली से आया था।
करीब 3 बजे विमान ने फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। विमान के कैप्टन कृष्ण मोदी व मोहित शुक्ला ने बताया कि लैंडिंग बेहद सुगम रही। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने बताया कि ट्रायल लैंडिंग के बाद हिसार से अयोध्या व अन्य शहरों के लिए नियमित तौर पर हवाई सेवा का संचालन किया जा सकेगा।
अब तय होगा फ्लाइट शेड्यूल
जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल से पहले फ्लाइट शेड्यूल फाइनल किया जाएगा, ताकि लोग ऑनलाइन बुकिंग करवा सकें। फ्लाइट बुकिंग करवाने के लिए लोगों को 7 से 10 दिन का समय दिया जाएगा। उधर, उड़ान सेवा के शुभारंभ से एक-दो दिन पहले एलायंस एयर के विमान एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे।
हिसार से पहले चरण में अयोध्या,जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद व चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। बाद में नए रूटों का विस्तार किया जाएगा। एयरपोर्ट से शुरू होने वाली उड़ान सेवाएं वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) आधारित होंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा।

