Haryana: बहादुरगढ़ के सभी पटवारी गए सामूहिक अवकाश पर, कार्यालय पर लटके ताले

Bahadurgarh
बहादुरगढ़ के सभी पटवारी गए सामूहिक अवकाश पर।
झज्जर में डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन।
सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने से पटवारियों में भारी रोष।
बहादुरगढ़ के पटवारियों ने लिया एक दिन का सामूहिक अवकाश।
पटवारियों के कार्यालय पर लटके पड़े हैं ताले।
आम लोगों को हो रही भारी परेशानी।
तहसील कार्यालय में काम के लिए आए लोगों को पड़ रहा है भटकना।
Breaking
भिवानी:-प्रदेश के 360 के लगभग पटवारियों की लिस्ट जारी होने के बाद पटवारियों को महसूस हुई बेईज्जती
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारियां ने प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से लिस्ट वापिस लिए जाने की की मांग
पटवारियों की सफाई, कहा : जनता से जो फीस लेते है, चालान के माध्यम से राज्य सरकार के खाते में करवाते है जमा
सरकार का जमीन का अधिकत्तर कार्य हो चुका है ऑनलाईन, उन पर बेवजह लग रहे है भ्रष्टाचार के आरोप
तीन दिनों में पत्र वापिस नहीं लिया गया तो पटवार-कानूनगो एसोसएिशन करेगी बड़ी हड़ताल
पटवारियों ने निर्णय : अतिरिक्त सर्कल का कार्य आज से ही करेंगे बंद