Haryana: हरियाणा की HAU में दाखिले के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें कैसे करें Apply

 
हरियाणा की HAU में दाखिले के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें कैसे करें Apply

Haryana: हरियाणा की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में  ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की यह प्रक्रिया 31 मई 2025 तक जारी रहेगी। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बी आर काम्बोज ने दी है।

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बी आर काम्बोज ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में 2+4 वर्षीय BSC (आनर्स) एग्रीकल्चर में एडमिशन 10वीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम BSC (आनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), BSC (आनर्स) कम्युनिटी साइंस, BSC (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट, BSC (आनर्स) फिजीकल साइंसिज़, बीएससी (आनर्स) लाइफ साइंसिज़ और बीटेक बायोटेक्नोलोजी में दाखिला 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) और बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में एडिमिशन हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट (मैन)( Joint Entrance Test) 2025 और एलईईटी 2025 की मेरिट के आधार पर होगा।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में Postgraduate पाठ्यक्रमों में भी दाखिला कॉमन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा।

-एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स

-एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन

-एग्री.मेटीयोरोलॉजी

-एग्रोनॉमी, फ्रूट सांइस/फलोरिकल्चरल एंड लेंडस्केपिंग

-जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग

-नेमोटोलोजी

-प्लांट पैथोलॉजी

-प्लांट प्रोटेक्शन-इंटोमोलॉजी

-सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी

-सिल्वीकल्चर एंड एग्रोफोरेस्ट्री

-सायल साइंस

-वेजीटेबल साइंस

-पीएचडी इन एग्रीबिजनेस मेनेंजमेंट

-बिजनेस मैनेजमेंट

समेत अन्य कोर्स शामिल है।

इनमें होंगे एडमिशन

कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि PG डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेसिंग एंड जियोग्रेफिकल इनफोरमेशन, सिस्टम (जीआईएस) एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर एंड इन्वायरमेंट, हयूमन न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स और स्पोर्टस न्यूट्रीशन भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार को हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

आवेदन फीस

कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म और प्रोस्पेक्टस यूनिवर्सिटी की की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जनरल  कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रूपये है। जबकि, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रूपये होगी। दाखिले से जुड़ी सभी जानकारी छात्र hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर जाकर ले सकते हैं।