Haryana: हरियाणा में 15 हजार रुपये लेते ASI गिरफ्तार, केस में धारा घटाने की एवज में मांगी थी रिश्वत
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। एसीबी हिसार द्वारा आज दिनांक 20.06.2025 को आरोपी पुलिस उप निरीक्षक राम निवास न. 6/RWR, थाना सिविल लाईन, हिसार को शिकायतकर्ता से 15,000/- रूपये लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया हैं।
शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी हिसार को दी गई शिकायत में आरोप लगाया हैं कि उसके बेटे के विरूद्ध अभियोग संख्या 183/2023 थाना सिविल लाईन, हिसार में दर्ज है इस अभियोग की तफतीश उप निरीक्षक रामनिवास द्वारा की जा रही है।
इस संबध में जब वह आरोपी उप निरीक्षक रामनिवास उपरोक्त से मिला था तो उसने उसके बेटे देवेन्द्र को माननीय अदालत में पेश करने वाले दिन ही जमानत करवाने के नाम पर उससे 20,000/- रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई। उसके द्वारा बार-2 अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा 15,000/- नकद रिश्वत बारे सहमति दी गई है।
शिकायतकर्ता की उपरोक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये एसीबी हिसार की टीम द्वारा आरोपी उप निरीक्षक रामनिवास उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 15,000/- रूपये नकद रिश्वत लेते हुए थाना सिविल लाईन, हिसार से रंगे हाथों गिरफतार किया तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 20 दिनांक 20.06.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार दर्ज किया गया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा प्रमुख द्वारा आमजन से अपील की है, कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी उनके सरकारी कार्य करने की ऐवज में रिश्वत की मांग करता हैं तो उसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, के टोल फ्री नम्बर 1800.180.2022 व 1064 पर दे।

