Haryana: हरियाणा में ASI की बेटी बनी एयरफोर्स में पायलट, 7वीं बार में हुआ सलेक्शन

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के भिवानी की बेटी पूनम जाखड़ एयरफोर्स में पायलट बनी हैं।
जानकारी के मुताबिक, 7वीं बार में पूनम जाखड़ का सलेक्शन हुआ है। इससे पहले 6 बार पायलट के लिए लिखित पेपर और 4 बार इंटरव्यू दे चुकी हैं। इस बार बतौर फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुईं। हिसार में पूनम NCC कैडेट्स रहीं हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, पूनम जाखड़ मूलरूप से भिवानी जिले से झुंपा सिवानी की रहने वाली हैं। पूनम के परदादा दात्ता राम जाखड़ आजाद हिंद फौज में थे, जो 1939 में वर्ल्ड वॉर के दौरान शहीद हो गए थे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इनके दादा दलीप सिंह जाखड़ भी भारतीय सेना में थे और पिता हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी रोहतक के सुनारिया जेल में हैं। Haryana News
जयपुर की यूनिवर्सिटी से...
मिली जानकारी के अनुसार, पूनम जाखड़ की माता सुनीता गृहिणी हैं और छोटा भाई पारस कनाडा में रहता है। पूनम ने 2019 बैच में सिवानी के श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है। नीमस यूनिवर्सिटी जयपुर से बैच 2019-22 में बीएससी की और सिवानी आदर्श कॉलेज से बीएड की। Haryana News
शुरू होगी ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, पूनम ने बताया कि अब सिकंदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में डेढ़ साल की ट्रेनिंग होगी। इसके लिए 28 जून को जाना है। उन्होंने कहा कि AFCAT-2024 परीक्षा 29 मई को रिजल्ट आया था। इसका पेपर अगस्त में और मार्च में इंटरव्यू और इसके बाद अप्रैल में मेडिकल हुआ। Haryana News
ग्रुप कैप्टन से मिलीं पूनम
Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, कैडेट पूनम जाखड़ अपने परिवार सहित मंगलवार को वन हरियाणा एयर NCC के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन से मिलीं।