Haryana: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर्स को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, विभाग ने किए इतने नाम फाइनल

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर को जल्द ही प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय कॉलेजों में कार्यरत 205 प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की पदोन्नति की तैयारियां कर ली है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस पर फाइनल मोहर लगेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर के कॉलेजों में 1500 से ज्यादा आवेदन भेजे गए थे, लेकिन उच्चतर शिक्षा विभाग ने 205 प्राध्यापकों के नाम फाइनल कर दिए है।
जानकारी के मुताबिक, उच्चतर शिक्षा विभाग ने पदोन्नति पर फाइनल मोहर लगाने के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया है। Haryana Assistant Professor Promotion
मिली जानकारी के अनुसार, विभाग के पास जो आवेदन आए थे, उनमें से लिस्ट तैयार की गई है। अब 3 और 4 मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा।