Haryana: हरियाणा में इस जिले के BEO सस्पेंड, विभाग ने जारी किए आदेश

 
हरियाणा में इस जिले के BEO सस्पेंड, विभाग ने जारी किए आदेश

Haryana: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जगाधरी के खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए संबंधित विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

जिसमें कहा गया है कि हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम 5 के प्रावधानों के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान वह हरियाणा राज्य पर लागू हरियाणा सिविल सेवा (सामान्य) नियम, 2016 के नियम 83 के तहत निर्वाह भत्ते के हकदार होंगे। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान ड्यूटी पर राजनीतिक दल के चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के मामले में ये एक्शन लिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा कार्यालय, यमुनानगर रहेगा और वे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

बनने वाले थे डिप्टी डीईओ

बीईओ करनैल सिंह संधावा को जल्द ही पद्दोन्नत किया जाना था। जिसके बाद वे खंड शिक्षा अधिकारी से उपजिला शिक्षा अधिकारी बन जाते। इसके लिए अधिकारिक आदेश होने का केएस संधावा इंतजार कर रहे थे। यह पद्दोन्नति उन्हें वरिष्ठता के अनुसार दी जानी थी। परंतु उससे पहले वे विस चुनाव आचार संहिता उलंघन्न के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि इसके लिए एक बड़े राजनेता ने सरकार व विभाग से इसकी सिफारिश व शिकायत की थी।

हरियाणा में इस जिले के BEO सस्पेंड