Haryana: भीम सेना सुप्रीमो को गोली मारने की धमकी, अपॉइंटमेंट लेकर गोली मारने की साजिश...

 
भीम सेना सुप्रीमो को गोली मारने की धमकी, अपॉइंटमेंट लेकर गोली मारने की साजिश...

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में गुरुग्राम निवासी भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को गोली मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है की लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ये धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और शिकायत व कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ जान से मारने की धमकी, महिला को अश्लील शब्दों से अपमानित करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, सतपाल तंवर ने अपनी शिकायत में कहा कि फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बता रहा है और फोन उठाने पर उसने उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया, गाली-गलौज की और अश्लील शब्दों से अपमानित किया।  Haryana News

फोन पर दी धमकी

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के दौरान वे मुंबई के दौरे पर थे। जहां वे रतन टाटा के होटल ताज सांताक्रुज में ठहरे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार, इसी दौरान गुरुग्राम में उनके ऑफिशियल नंबर पर फोन करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने जान से मारने की धमकी दी। उसने एक नहीं बल्कि लगातार कई फोन करके दनादन गोलियां बरसाने की धमकी दी। Haryana News

भीम सेना सुप्रीमो को गोली मारने की धमकी

गोली मारने की साजिश

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति पहले भी कई बार फोन कर चुका है, लेकिन हर बार मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांगता है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अपॉइंटमेंट लेकर मिलने और मिलकर गोली मारने की साजिश रच रहे हैं।

कई बार मिल चुकी धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी सतपाल तंवर को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी है। एक बार लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने विदेश से फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके वह अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया था।  Haryana News

जानकारी के मुताबिक, उसके बाद तंवर को दुर्लभ कश्यप गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। सोशल मीडिया पर कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने से पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया था।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर 37 के प्रभारी के मुताबिक भीम सेना सुप्रीमो नवाब सतपाल तंवर की शिकायत और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Haryana News

कौन हैं सतपाल तंवर?

जानकारी के मुताबिक, सतपाल तंवर गुरुग्राम के खांडसा के रहने वाले हैं। वे भीम सेना के अध्यक्ष हैं और एसी समुदाय के हितों की रक्षा और जरूरतमंदों की मदद करते हैं। इस संगठन की स्थापना 2010 में की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, वे पूर्व फौजी के बेटे हैं और खुद को जातिवाद और धार्मिक उन्माद का विरोधी बताते हैं।