Haryana: हरियाणा में SDO और JE पर बड़ा एक्शन, मंत्री ने दिए चार्जशीट करने के आदेश
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने महाग्राम योजना के तहत चल रहे विकास कार्य में लापरवाही मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एवं जेई को चार्जशीट करने के आदेश दिए है। इसके साथ उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण एजेंसी द्वारा अगर समय पर काम पूरा नहीं किया गया तो टेंडर रद्द करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
पुंडरी के गांव फतेहपुर में महाग्राम योजना के तहत सीवरेज से सम्बंधित विकास कार्य चल रहे है। पुंडरी में पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा को विधायक सतपाल जांबा ने अवगत करवाया कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके बाद उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
सीवरेज से संबंधित विकास कार्यो के चार प्वाइंटस का निरीक्षण किया। जिसमें सीवरेज के मेनहोल के पाइप के बंद होने, मेनहोल में गलियों के लिए कनेक्शन न दिए जाने, सीवरेज के बीच में पाइप न डाले जाने जैसे पहलू शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने मौके पर अधिकारियों से जवाब तलबी भी की।
उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वे इस कार्य की निगरानी करें। समय देने के बावजूद काम पूरा न हो तो एजेंसी का टेंडर रद्द करके आगामी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने इस काम के जिम्मेवार जनस्वास्थ्य विभाग के जेई व एसडीओ को रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश जारी किए।
नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक-एक गांव में महाग्राम योजना के तहत तीस से चालीस करोड़ रुपये खर्च कर रही है, ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके।
ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाग्राम योजना के तहत सीवरेज सिस्टम शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है।
इसके तहत प्रदेश में 148 गांव चिन्हित किए हैं, जिसमें 16 गांवों में कार्य पूरा किया जा चुका है तथा 20 गांवों में कार्य चल रहा है। इन गांवों में सीवरेज, पेयजल जैसी शहरी स्तर पर सुविधाएं दी जाती हैं। महाग्राम योजना के तहत चल रहे पूंडरी में कार्य को देखने के लिए वे आज यहां आए हैं।
पंजाब ने हरियाणा के पानी को रोक कर गलत किया
निरीक्षण से पहले लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन के हित में काम कर रही है। यहीं कारण है कि केंद्र और हरियाणा में तीसरी बार जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में सरकार जनहित के काम में जुटी है। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा पंजाब से अपने हक का पानी मांग रहा है, हम पंजाब का पानी नहीं मांग रहे हैं। पंजाब सरकार ओच्छी राजनीति कर रही है। पानी एक प्राकृतिक स्रोत से आ रहा है।
बीबीएमबी के जरिए पानी का बंटवारा पहले से ही हो चुका है कि किस राज्य को कितना पानी मिलेगा। समय-समय पर बीबीएमबी इसकी समीक्षा करता है कि किस राज्य को पानी की उपलब्धता अनुसार कितना पानी दिया जा सकता है।
पूर्व में अप्रैल से जून तक हरियाणा को साढ़े आठ हजार से लेकर नौ हजार क्यूसिक पानी मिलता रहा है। इस बार भी यह पानी दिया जा सकता है। पंजाब सरकार ने गलत तरीके से हरियाणा का पानी रोकने का काम किया। जिसकी वजह से पेयजल के पानी की किल्लत आई है।
इसके बाजवूद जनस्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में पानी दे रहे हैं। कई जिलों में नहरी आधारित पेयजल आपूर्ति में पानी की कमी होने के बावजूद एक मैनेजमेंट सिस्टम बनाकर लोगों को पेयजल दिया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम द्वारा एक भी बूंद न दिए जाने जैसी भाषा निंदनीय है।

