Haryana: हरियाणा में पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, DSP, SHO समेत ये अफसर सस्पेंड, देखें लिस्ट

 
Haryana: हरियाणा में पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, DSP, SHO समेत ये अफसर सस्पेंड, देखें लिस्ट

चार डीएसपी और तीन एसएचओ सहित 25 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

पांच परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज, चार सस्पेंड

दो सेंटर सुपरवाइजर भी सस्पेंड

4 बाहरी लोग और 8 विधार्थियों के खिलाफ भी  एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़ 1 मार्च  - हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के मामले पर कड़ा  संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।  

इस मामले में अभी तक दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें चार डीएसपी और तीन एसएचओ शामिल है। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जो आज यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे ने बताया  कि इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों के चार परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) और प्राइवेट स्कूल की एक परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।  

साथ ही, सरकारी स्कूल के चारों परीक्षा निरीक्षकों  (इनविजीलेटर)  को निलंबित कर दिया गया है।  इसके अतिरिक्त,  दो सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित किया  गया है।   इन मामलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने अथवा पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के आरोप में अभी तक चार बाहरी व्यक्तियों और आठ विद्यार्थियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। 

डीसी/एसपी कहीं पर भी कोताही न बरते

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी जाँच  जारी है।  सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कड़े आदेश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई व्यक्ति न जाने पाए और 500 मीटर की दूरी से बाहर रहें।  

इस सम्बन्ध में अगर प्रदेश में कहीं पर भी शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी इसका जिम्मेदार होगा। 

इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।