Haryana: हरियाणा में गौवंश के लिए बड़ा ऐलान, 63 गौशालाओं में शेड निर्माण को मिली मंजूरी

Haryana: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में गोवंश के संरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 63 गौशालाओं के शेड के लिए भी सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
विकास एवं पंचायत मंत्री आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में शून्य काल के दौरान उठाए गए विषय पर जवाब दे रहे थे।
श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आवारा गोवंशो के लिए सरकार ने मेरे विधानसभा क्षेत्र में 50 एकड़ में नंदीशाला बनाई गई है जिसमें लगभग 3500 से 4000 नंदियों को रखा गया है और उनकी पूरी देखभाल सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौ - सेवा आयोग के बजट में वृद्धि करते हुए लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।