Haryana: हरियाणा में पैसे डबल करने के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 12 हजार लोगों के साथ 70 करोड़ की ठगी 

 
हरियाणा में पैसे डबल करने के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 12 हजार लोगों के साथ 70 करोड़ की ठगी 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पैसे डबल करने के नाम पर बड़ा फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 12 हजार से ज्यादा लोगों से रुपए दोगुने करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एसपी आस्था मोदी से पीड़ित लोग मिलने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने दावा किया कि अपने पिता के नाम पर कंपनी बनाकर गांव सहनाल के रहने वाले व्यक्ति ने 12 हजार लोगों से करीब 70 करोड़ रुपए की ठगी की है। Haryana News

इसमें से 40 करोड़ के फ्रॉड के तो उनके पास दस्तावेज तक हैं। एसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जानकारी के मुताबिक, एसपी के पास शिकायत लेकर आए गांव सहनाल के सुरेश कुमार व राजेंद्र कुमार ने बताया कि गांव सहनाल के सुखविंद्र सिंह ने अपने पिता के नाम पर शीशपाल फ्रंट-लेन कंसल्टेंसी एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई। उसने खुद को कंपनी का CEO बताया है। Haryana News

चल रहा फ्रॉड

मिली जानकारी के अनुसार, इस कंपनी के जरिए लोगों को पैसा डबल करने के नाम पर निवेश करवाया गया। मात्र 8-9 महीने में ही हजारों लोगों में से किसी ने 10 हजार रुपए और किसी ने 1 लाख व 2 लाख रुपए तक जमा करवाए।

जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि अब तक उक्त व्यक्ति 12 हजार लोगों से करीब 70 करोड़ रुपए इकट्‌ठा कर चुका है। सुरेश कुमार ने बताया कि 40 करोड़ रुपए जमा करवाने का तो उनका पास पूरा डेटा है। अब इस कंपनी के सीईओ का मोबाइल नंबर बंद है। Haryana News

नहीं हुई कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेंद्र ने बताया कि उसने 10 रिश्तेदारों का पैसा इस कंपनी में लगवाया था। दिसंबर महीने में कंपनी संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कंपनी मालिक ने 25 से ज्यादा लोगों को एजेंट बनाकर लगा रखा था, जो लोगों से पैसे लगवाते थे।

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र ने बताया कि उसने भी बड़ी मुश्किल से अपने रुपए निकलवाए। राजेंद्र व सुरेश कुमार ने बताया कि इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वालों को एक एग्रीमेंट भी दिया जाता था। एग्रीमेंट में निवेश की जा रही राशि, अवधि व अन्य टर्म एंड कंडीशन लिखी हुई होती हैं। Haryana News

लोगों ने भी लगाए पैसे

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस कंपनी में फतेहाबाद जिले के अलावा हिसार-सिरसा व पंजाब के कई लोगों ने भी निवेश के नाम पर पैसे लगा रखे हैं। पहले आसपास के लोगों को निवेश करने को कहा गया, उसके बाद सिलसिला बढ़ता गया। लोगों ने अपने रिश्तेदारों के भी पैसे लगवा दिए।

मामले की जांच

Haryana News जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में रतिया के सदर थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि इस कंपनी के खिलाफ शिकायतें आई थी। जिन्हें इकोनॉमिक सेल को भेज दिया गया था। अब मामले की जांच इकॉनोमिक सेल ही कर रही है।