Haryana: हरियाणा के CM की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, बाइक से काफिले में घुसा शख्स, पुलिस को दी धमकी ?

 
हरियाणा के CM की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, बाइक से काफिले में घुसा शख्स, पुलिस को दी धमकी ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा CM सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। दरअसल, सरकार की ओर से पंचकूला स्थित रेड बिशप में सोमवार को प्री-बजट बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें CM और कई विधायक बैठके में शामिल थे। तभी एक व्यक्ति बाइक लेकर सीएम के काफिले के पास पहुंच गया। इसक बाद हरकत में आई पुलिस ने हिरासत में ले लिया इस दौरान शख्स ने पुलिस से बहस की  और हाथ तोड़ने की धमकी दी। 

घटनास्थल पर हंगामे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत पहुंचे और हिरासत में लिए गए व्यक्ति को शांत करना की कोशिश की। लेकिन खबरों के मुताबिक, उसने पुलिस अधिकारी को हाथ तोड़ने की धमकी दी और गाली-गलौज की। वरिष्ठ अधिकारियों ने शख्स की बाइक चाबी निकाल ली और हिरासत में ले लिया। 

इस दौरान आक्रोशित शख्स ने कहा कि “मेरे परिवार को 13 सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है और फिर भी हमें ही अपराधी ठहराया जा रहा है! मुझे शांत कराने का कोई फायदा नहीं!”। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया, उसे हिरासत में लिया और मौके से हटा दिया।
 
 गौरतलब है कि इससे पहले भी सुरक्षा में चूक की घटनाएं सामने आई है। 20 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का काफिला 15 मिनट तक सड़क पर रुका रहा हुआ था कि क्योंकि उस समय पंजाब भवन का गेट बंद था।