Haryana: हरियाणा में फिर बड़ा मनरेगा घोटाला, सरपंच समेत इन अधिकारियों पर लगे ये बड़े आरोप ?

 
हरियाणा में फिर बड़ा मनरेगा घोटाला, सरपंच समेत इन अधिकारियों पर लगे ये बड़े आरोप ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बैजलपुर और बनावाली में मनरेगा योजना (Haryana Mnrega Yojna Scam) में सवा करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार,  बैजलपुर में 1 करोड़ 10 लाख रुपये और बनावाली में 15 लाख रुपए का घोटाला किया गया है। इस गड़बड़ी में सरपंच, मेट, ग्राम सचिव और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगे हैं। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, पता चला है की बैजलपुर से घोटाले के एक-एक सबूत शिकायतकर्ता ने एक हजार पन्नों के साथ फाइल बनाकर ADC को सौंपी हैं। ADC ने मामले की जांच जिला परिषद के CEO को सौंपी है।

मिली जानकारी के अनुसार,  वहीं गांव भट्टकलां ब्लॉक के गांव बनावाली में 15 लाख रुपए घोटाले की शिकायत है। शिकायतकर्ताओं को घोटाले की जानकारी इसलिए है, क्योंकि वे खुद भी लंबे समय तक मनरेगा से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपनी समझ और अनुभव के आधार पर घोटालों के पुख्ता सबूत जुटाकर और प्रशासन को सौंपे हैं। जिसके बाद यहां भी जांच शुरू हो गई है।