Haryana: हरियाणा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, मोबाइल नंबर लिखे गलत, अब नहीं जा रहे OTP

 
Haryana: हरियाणा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, मोबाइल नंबर लिखे गलत, अब नहीं जा रहे OTP

Haryana: हरियाणा के शिक्षा विभाग में 6000 से अधिक शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं। जिसके कारण शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं जाता है। 

इसलिए MIS पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं को एक्सेस करना, ब्लॉक और स्कूल की प्राथमिकताएं भरना, डेटा सत्यापन के लिए सामान्य स्थानांतरण अभियान प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षकों के मोबाइल नंबर सही करने को लेकर शिक्षा विभाग अब सख्त हो गया है। 

वहीं, जल्द ही सभी का डेटा अपडेट किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आईटी के उपनिदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पूरे प्रदेश की बात करें तो सबसे ज्यादा शिक्षक गुरुग्राम से हैं, जिनके मोबाइल नंबर गलत हैं। गुरुग्राम जिले के कुल 433 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं।

 वहीं, इस सूची में अंबाला जिले के 431 शिक्षक शामिल हैं। जबकि सबसे कम शिक्षक चरखी दादरी जिले से हैं, जहां 83 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं। झज्जर जिले के 159 शिक्षक शामिल हैं।