Haryana: हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका, अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होगा इन बीमारियों का इलाज 

 
 हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका, अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होगा इन बीमारियों का इलाज 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के नारनौल में आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट अस्पतालों में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच बीमारियों के इलाज के लिए ऑपरेशन नहीं होंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें मोतियाबिंद, बच्चेदानी, दूरबीन से पित्त की थैली का ऑपरेशन, उल्टी दस्त की बीमारी और सांस संबंधी दमा के रोगों का इलाज शामिल है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, अब इन पांच बीमारियों का इलाज के लिए आयुष्मान योजना में कार्डधारकों को जिला नागरिक अस्पताल में ही जाना होगा। दावा है कि सरकारी अस्पतालों में पहले से इन पांचों बीमारियों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में पहले इन पांच बीमारियों के रोजाना कम मरीज आ रहे थे, अब संख्या 4 से 5 गुणा बढ़ जाएगी। Haryana News

नागरिक अस्पताल में ये डॉक्टर

मिली जानकारी के अनुसार, जिला नागरिक अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आकांशा व डा. नीरू कार्यरत हैं। बच्चे दानी संबंधित इलाज के लिए गायनोकॉलोजिस्ट डा. मीनाक्षी है। पित्त की पथरी संबंधित के लिए सर्जन डा. कंवरसिंह व डा. अजय ग्रोवर कार्यरत है। Haryana News

सरकारी में करवाएं इलाज-

जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष यादव ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों की ओर से पत्र मिला है। मोतियाबिंद सहित पांच बीमारी का इलाज प्राइवेट अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल में करवाया जाएगा। जिला नागरिक अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है।