Haryana: हरियाणा में इन खिलाड़ियों को बड़ा झटका, खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेशन रद्द करने की तैयारी, देखें लिस्ट

 
हरियाणा में इन खिलाड़ियों को बड़ा झटका, खेल ग्रेडेशन सर्टिफिकेशन रद्द करने की तैयारी, देखें लिस्ट

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के अंबाला, रोहतक, ग्ररूग्राम और हिसार जिले के खेल मण्डल के उपनिदेशकों ने अपने- अपने जिले के कई खिलाड़ियों को ग्रेड-सी व डी के खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी किए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, इन प्रमाण पत्रों को निदेशालय द्वारा गठित ग्रेडेशन वैरिफिकेशन कमेटी द्वारा विभागीय पॉलीसी के नियमों के विरूद्ध पाया गया है। जिसके बाद कमेटी ने अपने-अपने जिलों से संबंधित खिलाड़ियों को उनका पक्ष रखने का उचित अवसर देने का फैसला किया है और इसके बाद खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्रों को नियमानुसार रद्द करने की कार्यवाही करने की मांग की है।

werwer

dfdgdg

cbcvbcvb