Haryana: हरियाणा में बड़ा सोलर लाइट घोटाला, पूर्व सरपंच और बीडीपीओ समेत चार पर FIR दर्ज
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत के गुहणा गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट (Solar Street Light Scam) लगाने में घोटाले के आरोप लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मामले में कोर्ट के आदेश पर पूर्व सरपंच पूनम, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) समेत चार पर केस दर्ज हो गया है। यह कार्रवाई गांव के ही रहने वाले दीपक की शिकायत पर हुई है।
जानकारी के मुताबबिक, दीपक ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उसने बताया था कि साल 2017 में गांव में 125 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूर्व सरपंच पूनम ने बालाजी एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी को दिया था। इसकी विभाग से न तो कोई कोटेशन लिया गया, न ही अनुमति ली गई थी। दीपक ने 23 मई 2020 को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनीष मलिक के पास RTI लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें पता चला कि 8 नवंबर 2017 को 125 और 3 जनवरी 2018 को 40 सोलर लाइट लगाई गई थीं। पंचायत की ओर से करीब 125 Solar Light के लिए 17 लाख 25 हजार 18 रुपए का भुगतान किया गया था। 19 अक्टूबर 2020 को DC को इस बारे शिकायत दी और जांच की मांग की। जांच परियोजना अधिकारी, नवीन एंव नवीकरणीय उर्जा विभाग एंव हरेडा, कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त सोनीपत ने की। जिस जांच में यह पाया गया गांव में केवल 95 सोलर लाइट लगी थीं।
कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर ग्राम गुहणा पूर्व सरपंच पूनम, सोनीपत के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनीष मलिक, सोनीपत के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रुपेन्द्र मलिक, बालाजी एंटरप्राइजेज के खिलाफ गोहाना रोड थाना मोहाना में केस दर्ज किया गया। जांच ASI संजय को सौंपी गई।
40 सोलर लाइटों के भी फर्जी बिल बनाने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, जांच में पाया कि पूर्व सरपंच पूनम ने 30 लाइट तो लगवाई ही नहीं। इसके अलावा 40 लाइटों के फर्जी बिल और बनाकर 5 लाख 52 हजार रुपए का गबन किया। बालाजी एंटरप्राइजेज ने भी साजिश में साथ दिया। याचिकाकर्ता दीपक ने मेहर सोलर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से रेट मंगवाए।
कंपनी ने एक लाइट का रेट 64,00 रुपए और 5 प्रतिशत GST बताया। पंचायत में 13,800 रुपए प्रति लाइट के हिसाब से बिल बनाया गया था। दोषियों ने मिलकर करीब 10 लाख 86 हजार और 5 लाख 52 हजार रुपए का गबन किया।

