Haryana: हरियाणा में CET को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम की डेट हुई फाइनल

 
हरियाणा में CET को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम की डेट हुई फाइनल

Haryana: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में CET को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हरियाणा में CET-2025 एग्जाम डेट फाइनल हो चुकी है। CM सैनी से चर्चा के बाद HSSC आज एग्जाम की डेट जारी कर सकता है। 

मिली जानकारी के अनुसार, CMO के सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 26 और 27 जून को HSSC एग्जाम करा सकता है। ये दोनों डेट शनिवार और रविवार के दिन पड़ रही हैं। Haryana CET News 2025

जानकारी के मुताबिक, CET के लिए करीब 1350 सेंटर बनाए गए हैं, HSSC ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट नहीं होने पर 334 एग्जाम सेंटरों घटा दिए हैं। ग्रुप-सी के लिए होने वाले इस CET के लिए 13.47 लाख युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। Haryana News

अफसर होंगे तैनात

मिली जानकारी के अनुसार, HSSC ये एग्जाम 2 दिन में 4 सत्रों में यह परीक्षा लेगा। एक सत्र में करीब 4.73 लाख अभ्यर्थी एक समय में एग्जाम दे सकेंगे। ऐसे में 13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिन में पूरी हो जाएगी। हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त होंगे। Haryana CET News 2025

जानकारी के मुताबिक, CET में सिक्योरिटी के लिए करीब 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मियों का स्टाफ होगा। परीक्षा लेने वाला स्टाफ इससे अलग होगा। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें ले रहे हैं। Haryana News

इन वस्तुओं पर रोक

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा CET एग्जाम में कुछ वस्तुओं पर रोक रहेगी। इसमें आमतौर पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा, परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, जैसे किताबें, नोट्स, या पर्चियां, ले जाना मना है। Haryana CET News 2025

जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में जूते-सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, टोपी, टोपा, स्कार्फ, जैसे सामान ले जाने की भी परमीशन नहीं होगी।