Haryana: हरियाणा में 5 नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, ये नाम हुए शामिल ?

 
 हरियाणा में 5 नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, ये नाम हुए शामिल ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में कैबिनेट सब-कमेटी ने नए जिलों (New District) के निर्माण को लेकर अपना विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। जानकारी के अनुसार, विभागीय सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह सब-कमेटी की अंतिम बैठक होगी, जिसमें नए जिलों (New District) के निर्माण पर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए सब-कमेटी की ओर से काफी हद तक होमवर्क पूरा कर लिया गया है। सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब-कमेटी को 5 नए जिलों (New District) के निर्माण की मांग प्राप्त हुई है। इनमें हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों के नाम शामिल हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही मानेसर को नया जिला बनाने की मांग भी कमेटी के पास पहुंची है, लेकिन पिछली बैठक में सब-कमेटी को संबंधित प्रस्ताव के पूरे दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए थे। 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में नए डिवीजन, सब-डिवीजन और तहसील बनाने के दर्जनों प्रस्ताव भी कमेटी के पास लंबित हैं, जिन पर अगली बैठक में फैसला लिया जा सकता है। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, खास बात यह है कि हरियाणा भाजपा ने अपने संगठन के लिहाज से जिलों की संख्या में भी 5 का इजाफा किया है। इनमें हांसी, गोहाना, डबवाली, गुरुग्राम महानगर और बल्लभगढ़ शामिल हैं। वहीं, हांसी और डबवाली पहले ही राज्य में पुलिस जिले बन चुके हैं।