Haryana: हरियाणा में नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन तक लग सकती है मुहर
Haryana: हरियाणा को जल्द ही पांच नए जिले मिलने वाले है। जिसके बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 27 हो जाएगी। हरियाणा के हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों को जिला बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा मानेसर को भी नया जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है। हालांकि, इस मांग को लेकर कैबिनेट सब- कमेटी के पास लिखित में कोई प्रस्ताव नहीं हैं।
हरियाणा में 30 जून 2025 तक ये नए जिले बनाये जा सकते हैं।
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में पिछले साल प्रदेश में नए जिले, उपमंडल तहसील और उप तहसील बनाने वाली कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी का कार्यकाल 4 मार्च को पूरा हो गया था।
जिसके बाद सरकार ने इस कमेटी के कार्यकाल को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में इस कमेटी का कार्यकाल खत्म होने से पहले प्रदेश में नए जिलों का ऐलान हो सकता है।

