Haryana: हरियाणा में CET को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखें पूरी जानकारी

 
हरियाणा में CET को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखें पूरी जानकारी

Haryana: हरियाणा में CET परीक्षा के लिए फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। CET को लेकर HSSC ने बड़ा अपडेट दिया  है। आइए जानते है पूरी जानकारी क्या है। 

आवश्यक सूचना

अभ्यर्थी ध्यान दें कि आयोग के संज्ञान में आया है कि सीईटी 2022 के कुछ अभ्यर्थी सीईटी 2025 के लिए नए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जोकि गलत है, ज्ञात हो कि जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2022 के सीईटी परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी अभ्यर्थी अपने उसी रजिस्ट्रेशन डिटेल से सीईटी 2025 के फॉर्म भरें, अन्यथा ऐसे सभी अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए जाएंगे।

एचएसएससी चेयरमैन

आप सभी सीईटी 2025 के आगामी अभ्यर्थियों के सीईटी 2025 को लेकर उत्साह को देखते हुए और विभिन्न माध्यमों से मिल रहे सूचना के आधार पर मै आप सभी से जल्द ही सीईटी 2025 को लेकर  X (Twitter) के माध्यम से बात करूंगा ।

42 साल तक की उम्र के सभी सीईटी का फॉर्म भर सकते है।

पेपर पास होने पर आप हरियाणा की जॉब फॉर्म के लिए मान्य हो जायेगे।

जॉब नहीं मिलने पर 9000 रूपये प्रति महीने सरकार देगी।

Domicile यानि Haryana Residence Certificate 2 ,4, 5 ,10 साल पुराना भी चलेगा।

EWS और BCA/BCB 1 अप्रैल 2025 के बाद का बना हुआ होना चाहिए।
OSC/DSC नवंबर 2024 के बाद के चलेंगे पुराने SC के नहीं चलेंगे।

18 साल से कम उम्र के फॉर्म भी भर सकते है।

12th में जिनकी कंपार्टमेंट आई है वो भी फॉर्म भर सकते हैं!