Haryana: हरियाणा में BJP नेता के भाई के घर में घुसकर हुई फायरिंग, माँ को लगे गोली के छर्रे

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में जींद में BJP कार्यालय प्रभारी नरेंद्र शर्मा के भाई के घर में घुसकर हमला होने का मामला सामने आया है, इस हमले के दौरान फायरिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक, इसमें गोली के छर्रे लगने से उसकी मां घायल हो गई है। जिसे जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि उस पर भी हमला कर गला दबाने की कोशिश की गई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर शाम की है। शहर की शिव कालोनी के रहने वाले विवेक शर्मा ने बताया कि वह और उसका भाई रवि व भाजपा जींद कार्यालय प्रभारी नरेंद्र शर्मा शनिवार को घर पर बैठे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, इसी दौरान अंश उर्फ लक्की शर्मा व उसके तीन-चार अन्य दोस्त गाड़ी में सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया। Haryana News
छर्रा लगने से मां घायल
मिली जानकारी के अनुसार, विवेक शर्मा ने कहा कि इस दौरान उन्होंने फायर भी किए, लेकिन निशाना चूक जाने के कारण गोली का छर्रा उसकी मां अर्चना शर्मा (47) को जा लगा। इसमें उसकी मां घायल हो गई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देकर अंश शर्मा अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, घायल अर्चना शर्मा को परिवार के लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार, संदीप मलिक समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा कार्यालय सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह शाम को घर पर बैठे हुए थे, तभी हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, उसके साथ भी मारपीट की गई और गला दबाकर मारने की कोशिश की।