Haryana: हरियाणा में BJP विधायक के बेटों के साथ जिम में मारपीट, जाने पूरा मामला ?

 
हरियाणा में BJP विधायक के बेटों के साथ जिम में मारपीट, जाने पूरा मामला ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में BJP MLA हरेंद्र सिंह रामरतन के बेटों के साथ जिम के अंदर मारपीट करने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के मुताबिक, विधायक के 2 बेटों ने पुलिस को कहा कि उन्हें जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने पीटा है। उन्होंने गालियां देकर जातिसूचक शब्द भी बोले। जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में जिम ट्रेनर ने भी पुलिस को शिकायत देते हुए कहा है की बताया कि विधायक के बेटे जिम में अकड़ दिखा रहे थे। वह दूसरे लोगों को जिम में एक्सरसाइज करने के बीच रोकटोक कर रहे थे। उन्होंने गुंडे भी बुलाए, जिनके पास पिस्टल और तेजधार हथियार थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक, वहीं विधायक ने कहा कि उनके बेटों को जातिसूचक शब्द बोलकर मारपीट की गई है। वह मारपीट की घटना के बाद बेटों का हाल देखने बीके अस्पताल पहुंचे थे।  Haryana News

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक के ‌छोटे बेटे विशाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह शुक्रवार की शाम को फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित एनिटाइम जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। इसी दौरान जिम के ट्रेनर पृथ्वी चपराना और उसके साथियों अमन, दीपक, निशांत, हनी ने उसे जातिसूचक शब्द कहे। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, विशाल ने बताया- ये लोग मुझे गालियां दे रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मैंने अपने बड़े भाई जगप्रिय और पड़ोसी को कॉल कर बुलाया। मौके पर जब ये दोनों पहुंचे तो आरोपियों ने इनके साथ भी मारपीट की।

स्कॉर्पियो में आए जिम ट्रेनर के साथी

मिली जानकारी के अनुसार, विशाल ने बताया की जिम ट्रेनर ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुला लिया था, जो सफेद स्कॉर्पियो में आए थे। जिम ट्रेनर के साथियों ने भी उनके साथ मारपीट की। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद विधायक के दोनों बेटों और पड़ोसी का मेडिकल बीके अस्पताल में कराया गया। हालांकि, किसी को गहरी चोट नहीं लगी है। Haryana News

जिम ट्रेनर बोला-

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने भी पुलिस को शिकायत दी है। उसने कहा है कि शुक्रवार की शाम को जिम में वह एक क्लाइंट को एक्सरसाइज करवा रहा था। इस दौरान विशाल भी जिम में था। वह पास आकर अकड़ने लगा और धक्का-मुक्की करते हुए बोला कि देख लेगा।  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद विशाल ने कॉल कर करीब 15 लड़के बुलाए। वे सभी हथियार लेकर पहुंचे थे। झगड़े को बढ़ता देख जिम के मालिक ने उन्हें वहां से जाने के लिए बोल दिया। जब वह जिम से बाहर जा रहे थे तो विशाल के साथ आए एक मुन्ना नाम के लड़के ने उसके साथी रवि और निशांत पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।  Haryana News

पुलिस बोली-

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में थाना मेट्रो स्टेशन के जांच अधिकारी ASI राजकुमार ने बताया कि फिलहाल विधायक के बेटे विशाल की शिकायत पर जिम ट्रेनर और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर CCTV के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।