Haryana: हरियाणा में सड़क किनारे खेत में मिली खून से लथपथ डेड बॉडी, शरीर पर चोट के निशान

 
हरियाणा में सड़क किनारे खेत में मिली खून से लथपथ डेड बॉडी, शरीर पर चोट के निशान

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जींद में आज शनिवार सुबह उचाना कलां से उचाना खुर्द के बीच रोड के साइड में 10 मीटर दूर खेत में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है। जिस पर सिर में चोट के निशानभी हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टि मामला मर्डर का नजर आ रहा है, क्योंकि मृतक के सिर में चोट के निशान हैं।

जानकारी के मुताबिक, खनू से लथपथ बॉडी देखी तो लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 व उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया।

नहीं मिला कोई दस्तावेज

मिली जानकारी के अनुसार, उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अलावा फोरेंसिक व क्राइम टीम भी जांच में जुट गई है। मृतक के पास अभी ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कई स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कोई सामान्य एक्सीडेंट नहीं लग रहा। अगर किसी वाहन से टक्कर हुई होती तो मृतक के सिर के अलावा शरीर पर चोट के निशान मिलते। पुलिस इस मामले में मर्डर और एक्सीडेंट के एंग्ल से इसकी जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि ये भी माना जा रहा है कि व्यक्ति का मर्डर कहीं और किया हो और शव को यहां पर डाल दिया गया हो, क्योंकि मौके पर गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं। सड़क पर किसी वाहन के एक्सीडेंट के कोई निशान नजर नहीं आ रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप्स में तस्वीरें साझा कर रही है।