Haryana: हरियाणा में 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा परीक्षा परिणाम
Haryana: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की कक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करना होगा।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 28 फरवरी 2025 से लेकर 19 मार्च 2025 तक हुई थी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थी। दोनों बोर्ड की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में हुई थी और परीक्षाओं का समय दोपहर साढ़े 12 से लेकर तीन बजे तक था। इस दौरान नकल के काफी मामले आई।
मिली जानकारी के अनुसार, जिसके चलते कई अधिकारियों पर गाज भी गिरी। फिलहाल, छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। आइए जानते हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद आप उसे खुद से ही कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
Haryana Board Result 2025 Class 10 and 12th: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
-हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) पर जाएं।
-होमपेज पर, “Haryana Board Class 10/12 Result 2025” टाइटल लिखे हुए लिंक पर क्लिक करें।
-अब एक नया पेज खुल जाएगा।
-यहां अपना रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ भरे और सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
– इसके बाद आपकी स्क्रीन आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
-अब आप अपने रिजल्ट का स्किन शॉट ले सकते हैं या डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफलाइन ऐसे कर सकेंगे चेक
अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपना रिजल्ट चेक करना है तो आप अपना रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ और क्लास लिखकर 56263 नंबर पर भेज सकते हैं। जिससे आपको ऑफलाइन में रिजल्ट देखने का मौका मिल जाएगा।

