Haryana: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन पकड़े 37 नकलची,  2 पर्यवेक्षक किए रिलीव 

 
Haryana: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन पकड़े 37 नकलची,  2 पर्यवेक्षक किए रिलीव 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज गुरुवार (27 फरवरी) को 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन 37 नकलची नकल करते हुए पकड़े गए। 

मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा शुरू होते ही आधे घंटे के अंदर नूंह और पलवल में पेपर आउट हो गया। जानकारी के मुताबिक, पलवल के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की गई है। यहां सेंटर सुपरिंटेंडेंट, पर्यवेक्षक और छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, वहीं नूंह में सेंटर सुपरिंटेंडेंट, 2 पर्यवेक्षक और 3 छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक,  पुन्हाना में 2 पर्यवेक्षक रिलीव किए गए।

विभागीय कार्रवाई होगी Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की टीम को पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पेपर लीक के बारे में पता चला। जानकारी के मुताबिक,  उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पहुंचकर सेंटर सुपरिंटेंडेंट देवेंद्र सिंह, परीक्षार्थी सचिन और पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गोपाल दत्त शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में मैथ के टीचर हैं।

Haryana News जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इस केंद्र पर आयोजित आज की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दोषी पाए गए पर्यवेक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा जाएगा।

QR कोड से पकड़े

मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की टीम को नूंह जिले के टपकान स्थित सरकारी स्कूल से भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट होने की सूचना मिली। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की और QR कोड व अन्य सुरक्षा फीचर्स की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ा। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, छात्र मोनिश, नफीश और मुश्तकीन, पर्यवेक्षक शौकत अली और रकमूदीन और सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार दोषी पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने सभी के खिलाफ कार्रवाई को लिखा है। शौकत अली और रकमूदीन रिठोरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते हैं, जबकि संजय कुमार खोड बशई स्कूल में हिंदी के PGT टीचर हैं। 

Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, पेपर साढ़े 12 बजे शुरू हुआ है, जो दोपहर साढ़े 3 बजे तक चला। 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेश में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जानकारी के मुताबिक, 1 लाख 98 हजार 160 स्टूडेंट्स इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा डिस्टेंस से 25,232 स्टूडेंट्स 12वीं कर रहे हैं।