Board Exam: हरियाणा शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों की जारी की लिस्ट, इस दिन होगी शुरू

 
Board Exam: हरियाणा शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों की जारी की लिस्ट, इस दिन होगी शुरू

Board Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा में प्रदेश भर से 10वीं व 12वीं के 516787 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1431 परीक्षा केंद्र गठित किए हैं। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र हिसार जिले में 116 निर्धारित किए गए हैं। सबसे कम परीक्षा केंद्र 24 पंचकूला में हैं। 

110 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील

परीक्षाओं को नकल मुक्त करवाने के लिए 110 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा है। इसके अतिरिक्त 3 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से आरएएफ व एसटीएफ टीम को जरूरत के हिसाब से भेजा जा सके।

5 लाख 16 हजार 787 परीक्षार्थियों में से 277460 परीक्षार्थी 10वीं कक्षा की परीक्षा देंगे, जबकि 198160 बच्चे 12वीं की परीक्षा देंगे। इसके अतिरिक्त ओपन स्कूल के दोनों कक्षाओं के लिए 41,167 बच्चे अलग हैं। 

इस बार कुछ स्कूलों को CBSE बोर्ड में शामिल करने से दसवीं व 12वीं कक्षाओं के बच्चे पहले की अपेक्षा कम रह गए हैं। इसके चलते बोर्ड ने 1431 परीक्षा केंद्रों का गठन किया है, जबकि 2024 में परीक्षा केंद्रों की संख्या 1482 थी।

3 जिलों में बनाए गए कंट्रोल रूम

परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रदेश में भिवानी, रोहतक व फरीदाबाद में कंट्रोल रूम गठित किए है। कंट्रोल रूम पर आएएफ व एसटीएफ तैनात रहेगी। यह फोर्स जरूरत के अनुसार प्रभावित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगी। 

इसके अतिरिक्त बोर्ड मुख्यालय से भी उन परीक्षा केंद्रों को जोड़ दिया है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बोर्ड मुख्यालय पर ही एक टीम बैठकर यह देख सकेगी कि कहां पर परीक्षाओं में अनियमितता चल रही है।

बोर्ड ने 150 से अधिक उड़नदस्ते किए गठित किए

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड द्वारा एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया है। ऐसे ज्यादातर परीक्षा केंद्रों की संख्या नूंह, पलवल, सोनीपत, चरखी दादरी, भिवानी व हिसार में है। क्योंकि 2024 की परीक्षा के दौरान पेपर लीक की अधिक घटनाएं नूंह व पलवल में हुई थी। 

इसके अतिरिक्त बोर्ड ने 150 से अधिक उड़नदस्ते गठित किए हैं, जो समय समय पर परीक्षा केंद्रों पर जाते रहेंगे। परीक्षा केंद्र के हर कमरे में 24 परीक्षार्थियों के बैठाने की व्यवस्था की गई है।