Haryana: हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, इन केंद्रों की परीक्षाएं की रद्द

Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पेपर लीक होने पर बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड प्रशासन ने नकल पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर तैनात करने का फैसला लिया है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चौपड़ा द्वारा दी गई है।
इन केंद्रों की परीक्षाएं भी रद्द
वहीं पुन्हाना, झज्जर, पलवल और नूंह में परीक्षा केंद्रों से लीक होने के बाद इन केंद्रों की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं। वहीं, दसवीं के गणित विषय की परीक्षा में सिलेबस से बाहर से प्रश्न पूछे जाने के सवाल पर बोर्ड सचिव अजय चौपड़ा ने कहा कि इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी, जो यह जांचेगी कि कितने प्रश्न बाहर से पूछे गए हैं, उसी के आधार पर विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स भी मिलेंगे।
वहीं सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर भी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की गई है।