Haryana: हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा की बिगड़ी तबीयत, पैनिक अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती

 
 हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा की बिगड़ी तबीयत, पैनिक अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को हरियाणा के हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की तबीयत बिगड़ गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, पैनिक अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, स्वीटी ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। Haryana News  

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले 23 मार्च को स्वीटी को तेज बुखार आया था। तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने 24 मार्च को रोहतक IG से मुलाकात का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को पति दीपक हुड्‌डा से थाने में मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी बूरा ने कहा था कि मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्‌डा ही मुझसे मारपीट करते थे। मिली जानकारी के अनुसार, 15 मार्च को थाने में दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, जो मारपीट की वीडियो वायरल हुई, उसमें शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे अपशब्द कह रहे हैं। बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया है।