Haryana: हरियाणा में इस जिले में भी होगा बुलडोजर का एक्शन, अवैध कब्जों से होगा मुक्त 

 
Haryana: हरियाणा में इस जिले में भी होगा बुलडोजर का एक्शन, अवैध कब्जों से होगा मुक्त 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा फरीदाबाद मं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड के किनारे अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सेक्टर-17 के आसपास तक अतिक्रमण का सफाया किया गया था। 12 मार्च तक अतिक्रमण का सफाया जारी रहेगा। जिले में एक्सप्रेसवे सेक्टर- 37  से लेकर सेक्टर62 तक अतिक्रमण का सफाया किया जाएगा। यहां पर झुग्गी के अलावा रेहड़ी वालों ने कब्जा किया हुआ है। 

दुर्घटना होने का रहता है खतरा 

सड़क के साथ बनीं दुकानों ने भी सर्विस रोड के ऊपर तक अतिक्रमण फैलाया हुआ है। जिसकी वजह से कई बार रोड पर जाम लग जाता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को सभी तरह के अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी। रविवार को भी तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रही। 

कार्रवाई सेक्टर-17 तक पहुंची

पहले दिन सेक्टर-37 से ऐतमादपुर तक कार्ऱवाई की। दूसरे दिन सेक्टर-30 पुलिस लाइन के पास तक कार्रवाई की गई और रविवार को यह कार्रवाई सेक्टर-17 तक पहुंची। बीच में कुछ कब्जे ऐसे थे जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है, उन्हें छोड़ दिया गया। कोर्ट के आदेश आने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

दोबारा नहीं होने दिया जाएगा अतिक्रमण 

प्राधिकरण के SDO सर्वे राजपाल ने बताया कि यहां अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में भी कई बार यह मामला उठा था। अब यहां दोबारा अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। जो करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।