Haryana: हरियाणा के इस जिले में चलेगा बुलडोजर, कार्यालय से जारी हुए आदेश

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत SDM कोर्ट के आदेश के बाद 7 फरवरी को सलीमपुर ट्रॉली गांव में 177 मकानों का अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा। प्रशासन ने इन मकानों पर नोटिस चिपका दिए गए हैं। जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार सोनीपत के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अमित कुमार HCS उपमंडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी सोनीपत की कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जाएगी। यह मामला रघबीर पुत्र दिलबाग सिंह आदि बनाम अनुवान के बीच लंबित है, जिसका केस नंबर 01/एसडीओ है। Haryana News
इन घरों पर कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, सलीमपुर ट्राली गांव जुआं -2 की पंचायत में पहले आता था। गांव के लोग पंचायती जमीन पर बसते चले गए। पूर्व सरपंच रघबीर ने केस डाला हुआ था। सारा गांव अवैध जमीन पर बसा हुआ है। Haryana News - MDM के आदेश के बाद गांव के सरपंच और चौकीदार को भी नोटिस की प्रति भेज अवगत करवाया गया है।
दिए गए नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार, गांव में लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। तहसीलदार ने पटवारी हल्का सलीमपुर ट्राली को आदेश दिया है कि वह स्वयं मौके पर उपस्थित रहें और दोनों पक्षों को सूचित करें। ताकि न्यायालय के आदेशों का पालन किया जा सके।
ग्रामीणों में हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई से पहले गांव में तनाव का माहौल है। Haryana News कई घरों के ऊपर तलवार लटकी हुई है और लोगों को अपने आशियाने उजड़ने का डर सता रहा है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के अनुसार की जा रही है और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।