Haryana: हरियाणा में मंदिर के ऑफिस पर चली गोलियां, दो गुटों में करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग 

 
 Haryana: हरियाणा में मंदिर के ऑफिस पर चली गोलियां, दो गुटों में करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम के गांव में शनिवार को छोटी माता मंदिर के पास दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जानकारी के मुताबिक, यहां कार और बाइकों पर सवार होकर आए कुछ युवकों ने मंदिर के ऑफिस में हमला कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस झगड़े में खूब लाठी डंडे और हथियार प्रयोग किए गए। कई लोगों को चोट आई हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, झगड़ा देखकर आसपास के लोग जमा होने लगे तो हमलावर भागने लगे, लेकिन पतली गलियों और श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जाम लग गया। जिसके बाद हमलावरों ने पीछा कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, वहीं हमले में दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग जख्मी हुए हैं। सूचना मिलते ही सेक्टर 5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संभाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, साथ ही घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विवाद मंदिर के ठेके को लेकर लंबे समय से चली आ रही रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों ने हमले से पहले इलाके में धमकी भरा माहौल बनाया और फिर अचानक हिंसा पर उतर आए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों में दुबक गए, और दुकानें बंद हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। Haryana News

पुलिस मामले की कर रही जांच 

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 5 थाना SHO सुखबीर ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, और इलाके में तनाव को कम करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।