Haryana: हरियाणा में रिटायर्ड कर्नल पर CBI ने कराई FIR, लाखों रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया था गिरफ्तार
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के चरखी दादरी में जिले के चांदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत सिंह पर CBI की टीम ने FIR दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरजीत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। उसके फार्म हाउस पर तलाशी लेने पर दर्जनों बोतलें शराब की मिली है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जिसके चलते CBI टीम ने वहां से मिली शराब बाढड़ा पुलिस थाना के सुपुर्द कर शिकायत दी। बाढड़ा थाना पुलिस ने चंडीगढ़ CBI एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की शिकायत पर संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वारंट लेकर पहुंची टीम
मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ CBI एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर नरेश कुमार की अगुआई में सात सदस्यीय टीम सर्च वारंट लेकर शनिवार को चरखी दादरी जिले के गांव चांदवास पहुंची। जहां टीम ने रिश्वत लेते हुए 23 अप्रैल को रंगे हाथ पकड़े गए रिटायर्ड कर्नल के फार्म हाउस पर तलाशी अभियान चलाया। Haryana News
बोतलें मिली
टीम ने वहां से शराब की 84 बोतल सील बंद, 2 बीयर कैन व 4 शराब की खुली बोतलें बरामद की। CBI टीम ने ये शराब बाढड़ा थाना पुलिस को सौंप दी और शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
ये था मामला Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, ECHS पैनल में रखने के लिए चरखी दादरी जिले के चांदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल अमरजीत सिंह ने राजस्थान के राजगढ़ स्थित मेहता मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल संचालक से 25 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी और बाद में साढ़े 22 लाख रुपए में डील फाइनल हुई।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने CBI एसीबी को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी को 23 अप्रैल की रात को CBI टीम ने साढ़े 22 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। टीम ने इस दौरान हिसार निवासी उसके साथी रमेश को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, टीम दोनों को लेकर बाढड़ा पुलिस थाना पहुंची थी और 24 अप्रैल को दोनों को अपने साथ लेकर चंडीगढ़ लौट गई थी। 26 अप्रैल को CBI एसीबी टीम इंस्पेक्टर नरेश की अगुआई में सर्च वारंट लेकर आरोपी के फार्म हाउस पहुंची और करीब साढ़े 6 घंटे सर्च अभियान चलाया। जहां शराब की बोतलें मिली।

