Haryana: हरियाणा में CET 2025 की डेट हुई फाइनल, इस दिन होगी परीक्षा
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा में CET 2025 की परीक्षा की तारीख फाइनल हो गई है। आइए जानते है CET 2025 परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी क्या है।
13.47 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
ग्रुप-C पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 13.47 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में करीब 1,350 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, हालांकि सुरक्षा मानकों पर खरे न उतरने की वजह से 334 सेंटर हटा दिए गए हैं।
2 दिन में 4 शिफ्टों में होगा एग्जाम
परीक्षा दो दिन (26 और 27 जुलाई) में चार शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। एक सत्र में करीब 4.73 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इससे परीक्षा का आयोजन दो दिन में पूरा किया जा सकेगा।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे। ये अफसर परीक्षा आयोजन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक्स तक हर पहलू की निगरानी करेंगे।


