Haryana CET Exam 2025: हरियाणा CET को लेकर आया बड़ा अपडेट, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, उन्हें जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने का मौका मिलेगा।
दरअसल, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रजिस्ट्रेशन के समय रिजर्व कैटेगरी के जो उम्मीदवार जाति प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं कर सके, उन्हें दोबारा मौका मिलेगा।
खबरों की मानें, तो सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीईटी के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरल पोर्टल के सर्वर पर ज्यादा लोड होने से कुछ दिक्कतें आई थीं, फिर भी 3 लाख से ज्यादा बीसी-ए, बीसी-बी और करीब 3 लाख अनुसूचित जाति के युवाओं ने जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड हुए थे और उन्हें सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। व
वहीं जो युवा प्रमाण-पत्र नहीं बनवा पाए, वे भी परीक्षा दे सकेंगे। इसके साथ अन्य प्रक्रिया साथ-साथ पूरी कर ली जाएंगी।
इसके अलावा सीएम सैनी ने ये भी कहा कि ग्रुप-डी के 7500 पदों पर ज्वॉइनिंग कराई जाएगी।