Haryana CET Exam : हरियाणा CET को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन जगहों पर बनेगें एग्जाम सेंटर

 
हरियाणा CET को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन जगहों पर बनेगें एग्जाम सेंटर

Haryana CET Exam : हरियाणा CET को लेकर बड़ा अपडेट आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा जुलाई में तृतीय श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने की तैयारियों के बीच परीक्षा केंद्रों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रस्तावित सूची के अनुसार राजधानी चंडीगढ़ के अलावा गुरुग्राम व फरीदाबाद में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, सबसे कम परीक्षा केंद्र नूंह व दादरी में बनाए जाएंगे। सीईटी तीन से चार चरणों में होगा। प्रदेश में सीईटी के लिए 1684 केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों की क्षमता चार लाख 73 हजार 415 आंकी गई है। प्रदेश में इस साल कुल 13 लाख 48 हजार 697 युवाओं ने आवेदन किया है। ऐसे में यह परीक्षा दो दिनों में तीन से चार शिफ्टों में होगी।Haryana CET Exam

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के लिए सभी 22 जिलों के अलावा चंडीगढ़ में भी 156 केंद्र चिह्नित किए गए हैं। फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक 149 परीक्षा केंद्र चिह्नित हुए हैं। वहीं नूंह और चरखी दादरी में सबसे कम 21-21 परीक्षा केंद्र चिह्नित हुए हैं। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने परीक्षा के आयोजन के लिए जिला उपायुक्तों की एक बैठक ले चुके हैं।Haryana CET Exam

मिली जानकारी के अनुसार, पहले करीब 2300 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया था, लेकिन जिला मुख्यालय अथवा शहरी क्षेत्र से दूर होने के कारण कई केंद्रों को सूची से बाहर कर दिया गया है। उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि शहर के अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही केंद्र चिह्नित किए जाएं।Haryana CET Exam