Haryana: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, इस दिन होगी परीक्षा 

 
Haryana: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, इस दिन होगी परीक्षा 

Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय कम्पार्टमैंट परीक्षा तथा सैकेण्डरी (शैक्षिक) की कम्पार्टमैंट (E.I.O.P.), पूर्ण विषय एवं अंक सुधार परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में करवाने का निर्णय लिया है।

बोर्ड प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की कम्पार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई, 2025 को करवाया जाएगा। इसी प्रकार सैकेण्डरी (शैक्षिक)की कम्पार्टमैंट (E.I.O.P.), पूर्ण विषय एवं अंक सुधार परीक्षाएं 5 जुलाई से 14 जुलाई, 2025 तक संचालित होंगी। 

दोनों परीक्षाओं के तिथि-पत्र की विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 02:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी। 

सम्बन्धित परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।