Haryana: हरियाणा में इस तारीख तक आ सकता है 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट, देखें संभावित डेट
Haryana: हरियाणा में जल्द ही बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर सभी छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 12 मई और 12वीं का 15 मई तक घोषित किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड शिक्षा प्रशासन के अधिकारी परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में जुट गए हैं।
परीक्षा कब आयोजित की गई थी Haryana Board 10th & 12th Result
कक्षा 10: 28 फरवरी से 19 मार्च 2025
कक्षा 12: 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025
रिजल्ट कैसे सत्यापित करें?
सबसे पहले bseh.org.in पर जाएँ।
होमपेज पर, “HBSE माध्यमिक परीक्षा 2025 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें। Haryana Board 10th & 12th Result
रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें।
कैप्चा भरें और “रिजल्ट खोजें” पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट दिखाया जाएगा; डाउनलोड करें या प्रिंट करें
एसएमएस के ज़रिए, रिजल्ट कैसे सत्यापित करें:
RESULTHB10 [स्पेस] रोल नंबर
भेजें: 56263 पर
हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में अंकन कार्य करवाया जा रहा है। प्रदेशभर में 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 अंकन केंद्र बनाए हैं। 10वीं के लिए लगभग 7030 अध्यापक और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक अंकन कार्य में जुटे हैं। Haryana Board 10th & 12th Result
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इसमें दसवीं के 293746 और बारहवीं के 223713 परीक्षार्थी शामिल हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं समाप्ति के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का वादा किया है। Haryana Board 10th & 12th Result
2024 में कैसा रहा रिजल्ट?
पिछले साल यानी 2024 में हरियाणा बोर्ड के नतीजे बेहतरीन रहे। 12वीं और 10वीं दोनों ही कक्षाओं में पास होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन रैंकिंग हासिल की और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला लिया।

