Haryana: हरियाणा में 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या, कैंट के पास मारी गोलियां

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के हिसार जिले के सातरोड कैंट के समीप मस्तनाथ कॉलोनी में नौवीं कक्षा के अंदर पढ़ने वाले छात्र दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने छात्र के पेट में 2 गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड का आरोपी भी 9वीं कक्षा का एक सहपाठी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि दीपांशु के पिता प्रकाश सेना से रिटायर है। इसके बाद एसबीआई बैंक में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत हैं, मस्तनाथ कॉलोनी के अंदर अब रहते हैं। दीपांशु पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था, लेकिन इस वर्ष दीपांशु का एडमिशन हांसी में कराया गया था।
हरियाणा पुलिस के मुताबिक वीरवार सुबह करीबन साढ़े सात बजे दीपांशु दूध लेने के लिए स्कूटी पर सवार होकर कैंट क्षेत्र गया था। इसी दौरान किसी ने उसके मोबाइल पर फोन करके सातरोड कैंट के पास रेलवे लाइन के नजदीक लोडिंग पॉइंट पर बुलाया।
इसके बाद दीपांशु के वहां पहुंचने पर एक सहपाठी ने गोली चला दी। इसके बाद गोली की आवाज सुनकर आसपास के आसपास के व्यक्ति मौके पर पहुंचे और दीपांशु को तुरंत हिसार के जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, इसके बाद इस घटना की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर पुलिस को गोली के खोल मिले हैं, पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी भी 9वी कक्षा का विद्यार्थी है, जो दीपांशु के साथ पढ़ाई करता था। पुलिस ने आरोपी की जांच शुरू कर दी है, जो इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया।