Haryana: हरियाणा के इस जिले में क्लर्क पर लगे रिश्वत लेने के आरोप, DC को दी शिकायत

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली तहसील कार्यालय में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क पर रिश्वत लेने के आरोप लगे है।
जानकारी के मुताबिक, गांव देसुजोधा के निवासी अजय सिंह अपने पिता की जमीन माता के नाम करवाने तहसील कार्यालय गए थे। रजिस्ट्री क्लर्क ने इस काम के लिए 5 हजार रुपए की मांग की। क्लर्क ने 4 हजार रुपए तुरंत ले लिए। बाकी 1 हजार रुपए रजिस्ट्री पूरी होने के बाद लिए। इसके अलावा ई-दिशा स्कैनिंग के नाम पर भी अतिरिक्त राशि वसूली गई। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायककर्ता ने उपायुक्त सिरसा को शिकायत सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डबवाली तहसील कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। Haryana News
जांच की मांग
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता को बाद में पता चला कि पारिवारिक रजिस्ट्री के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। अजय सिंह ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने दोषी क्लर्क को पद से हटाने और कार्रवाई करने की अपील की है।