Haryana: हरियाणा में CET आवेदकों पर छाए संकट के बादल, कल 12 जून को आवेदन की आखिरी तारीख

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। HSSC ने CET आवेदन के लिए नया जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है, लेकिन सरल पोर्टल की वेबसाइट बार-बार क्रैश होने के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए युवा बार-बार अटल सेवा केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं। Haryana Caste Certificate
नया जाति प्रमाण पत्र बड़ी मुसीबत
हरियाणा CET में आवेदन के लिए नया जाति प्रमाण पत्र बनवाना है। पर सरल पोर्टल साइट न चलने के कारण अभ्यर्थियों में बड़ी चिंता घर कर गई है। साइट अगर चलती भी है तो बहुत स्लो चलती है। दिन में तो यह चल ही नहीं रही। कल 12 जून लास्ट डेट है। Haryana Caste Certificate
क्या बढ़ेगी CET आवेदन की तारीख
युवा अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने में जुटे हैं, लेकिन नवीनतम जाति प्रमाण पत्र की आवेदन शर्त आरक्षित वर्ग के युवाओं के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से आवेदन की तारीख बढ़ाने का कोई नोटिस नहीं आया है।