Haryana: हरियाणा के इन जिलों में CM फ्लाइंग की रेड, ये दुकानें की सील...

 
Haryana: हरियाणा के इन जिलों में CM फ्लाइंग की रेड, ये दुकानें की सील...

Haryana: हरियाणा से बदीं खबर सामने आ रही है। हरियाणा के पलवल और फरीदाबाद में CM फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। CM फ्लाइंग ने किसानों को मिलने वाली यूरिया और DAP खाद की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में पलवल और फरीदाबाद में खाद-बीज की दुकानों पर रेड की गई। पलवल में कृषि विभाग के SDO अजीत सिंह के साथ CM फ्लाइंग की टीम ने जैंदापुर गांव में तीन दुकानों की जांच की। जहां टीम ने 1 दुकान को सील कर दिया। Haryana News

इसके बाद CM फ्लाइंग की टीम ने फरीदाबाद आनंद प्रकास तकनीकि सहायक व संगीता क्वालिटी एंड कंट्रोल निरीक्षक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद की संयुक्त टीम के साथ जांच की। Haryana News

इसके बाद टीम और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बीज भंडार को सील कर दिया गया और मालिक को सूचित कर दिया की कृषि विभाग से जांच कराने के बाद ही बीज भंडार को खोला जाएगा।