Haryana: हरियाणा के इस जिले में CM फ्लाइंग ने मारी रेड, 2 राइस मिलों को लगाया लाखों रुपये का जुर्माना
Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जाखल में CM फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को दो राइस मिलों पर रेड मारी है। टीम को दोनों मिलों में बिना मार्केट फीस के रखा 1390 क्विंटल गेहूं बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, SI सुनैना के नेतृत्व में टीम ने मार्केट कमेटी जाखल के सचिव बलवान सिंह के साथ कार्रवाई की है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बलरा रोड स्थित सतगुरु राइस मिल में 750 क्विंटल गेहूं बिना परमिशन के मिला है। इस पर मार्केट फीस और एचडीआरएफ फीस समेत 1 लाख 10 हजार 226 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इसी रोड पर स्थित जय गौतम फूड्स में भी 640 क्विंटल गेहूं अवैध रूप से स्टॉक किया गया था जिसके बाद टीम ने इस मिल पर 90 हजार 882 रुपए का जुर्माना लगाया है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, मार्केट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने बताया कि दोनों राइस मिल संचालकों के पास गेहूं के स्टॉक करने की कोई परमिशन नहीं थी। कुल मिलाकर दोनों मिलों पर CM फ्लाइंग की टीम ने 2 लाख 1 हजार 108 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

