Haryana news : हरियाणा सीएम फ्लाइंग टीम ने फर्टिलाइजर फैक्ट्री पर की रेड, एक्सपायरी खाद और दवाईयां की जब्त 

 
 हरियाणा सीएम फ्लाइंग टीम ने फर्टिलाइजर फैक्ट्री पर की रेड, एक्सपायरी खाद और दवाईयां की जब्त 

Haryana news : हरियाणा के सिरसा से बड़ी खबर सामने आई है। सिरसा जिले के खैरकां गांव में स्थित लिबान फर्टिलाइजर फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई. फैक्ट्री में  टीम को कई एक्सपायरी फर्टिलाइजर प्रोडक्ट मिले, जिन्हें तुरंत कब्जे में ले लिया गया। इसके अलावा बिना ब्रांड, लेबल और मैन्युफैक्चरिंग डेट के फर्टिलाइजर उत्पाद भी मिले.

विभाग ने लिए सैंपल

मिली जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग के उप निदेशक सुखदेव सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में बायो और केमिकल दोनों तरह के फर्टिलाइजर बनाए जा रहे थे। बायो फर्टिलाइजर की कई शीशियां एक्सपायरी डेट की पाई गईं। टीम ने कुछ नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।  Haryana news

पहले भी मिला था मिस ब्रांडेड सैंपल

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी कृषि विभाग ने इसी फैक्ट्री से दो सैंपल लिए थे। इनमें से एक सैंपल मिस ब्रांडेड यानी गलत लेबलिंग वाला पाया गया था।  उसकी री-टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है, साथ ही जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में लैब अटेंडेंट नियमित नहीं रहता और स्टॉक रजिस्टर भी अधूरा है। फैक्ट्री में लगभग 25 से 30 बाल्टी “माइक्रो राज” नाम की एक्सपायरी खाद भी पाई गई।Haryana news