Haryana: हरियाणा में CM फ्लाइंग का बड़ा एक्शन, केमिकल वाला पानी छोड़ने पर फैक्ट्री मालिकों को नोटिस

 
हरियाणा में CM फ्लाइंग का बड़ा एक्शन, केमिकल वाला पानी छोड़ने पर फैक्ट्री मालिकों को नोटिस

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली थाना क्षेत्र के गांव कुराड़ में केमिकल युक्त पानी ड्रेन में डलवाए जाने औद्योगिक ईकाईयों के मालिकों पर CM फ्लाइंग ने बड़ा एक्शन लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ड्रेन में केमिकल युक्त पानी रात के समय में डालते वक्त CM फ्लाइंग टीम ने रेड़ की है। जहां टीम ने दो टैंकरों को मौके पर पकड़ा। साथ ही उनके मालिकों से भी जानकारी जुटाई है। आज फैक्ट्री मालिकों को शोकॉज नोटिस दिए जाएंगे। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, पानीपत और करनाल की संयुक्त CM फ्लाइंग टीम ने प्रदूषण विभाग और पुलिस टीम के साथ बीती बुधवार की देर रात बापौली के गांव कुराड़ में ये कार्रवाई की है।

 हरियाणा में CM फ्लाइंग का बड़ा एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में ड्राइवर ने अपनी पहचान राहुल निवासी हुसनपुर कला, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया । जिसे टीम द्वारा ट्रैक्टर के कागजात पेश करने के बारे में कहा गया। राहुल द्वारा बताया कि वह रोजाना बुल इंडिया नाटे फैब से डाई युक्त लाल पानी भर कर छाजपुर के साथ नाला में डाल देता है। जानकारी के मुताबिक, टीम द्वारा फैक्ट्री में प्लॉट के पास खड़े टैक्टर-ट्रैंकर को चेक किया गया। जिसमें भी केमिकल युक्त पानी भरा मिला। Haryana News

दो पार्टनर की फैक्ट्री

जानकारी के मुताबिक, मौके पर विकास गुप्ता निवासी अंसल सुशांत सिटी मिला। जिसने बताया कि यह फैक्ट्री अंकित गर्ग निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सतप्रकाश निवासी अंसल की पार्टनरशिप में है। दोनों ट्रैक्टरों ने टीम ने केमिकल युक्त पानी का सैंपल लिया। फैक्ट्री मालिकों को आज शोकॉज नोटिस दिया जाएगा।