Haryana: हरियाणा में CM ने किया तहसीलदार को सस्पेंड, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में सिरसा के तहसीलदार को CM ने सस्पेंड कर दिया है। सिरसा के कांग्रेस MLA गोकुल सेतिया अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो सांझा कर उठाया है। यह वीडियो सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार और चुतुर्थ श्रेणी कर्मी का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दूसरी ओर इंटरनेट पर वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार देर रात्रि को तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। MLA गोकुल सेतिया ने वीडियो पोस्ट किया है, वो तहसील कार्यालय की सीसीटीवी रिकार्डिंग बताई जा रही है। इसमें नजर आ रहे दोनों शख्स आपस में पैसों के लेन देन की बात कर रहे हैं।
वहीं, MLA गोकुल सेतिया ने तहसीलदार पर सिरसा की जनता को गालियां निकालने के भी आरोप अपनी पोस्ट में लगाए हैं। हालांकि, सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है।